Monday 1 August 2016

भारत में प्रथम

(1 )राष्ट्रपति —--------------------- डा. राजेंद्र प्रसाद
(2) प्रथम महिला राष्ट्रपति----------श्रीमती प्रतिभा पाटिल
(3) उपराष्ट्रपति —------------------ डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(4) प्रधानमंत्री —---------------------जवाहर लाल नेहरु
(5) उपप्रधानमंत्री--------------------सरदार बल्लभ भाई पटेल
(6) मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय —----------हरिल
ाल जे. कानिया
(7) लोकसभा अध्यक्ष —---------------------- गणेश वासुदेव मावलंकर
(8) प्रथम महिला स्पीकर----------------------मीरा कुमार
(9) लोकसभा उपाध्यक्ष —---------------------अनंत शयनम आयंगकर
(10)लोकसभा में मान्यता प्राप्त विपक्ष के नेता —------- यशवंत राव बलवंत राव चव्हान
(11) राज्यसभा में सभापति —------------------— डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(12) मुख्य निर्वाचन आयुक्त--------------------- सुकुमार सेन
(13) प्रथम लोकसभा का गठन —-----------------2 अप्रैल 1952
(14) पहली लोकसभा का दिन —------------------13 मई 1952
(15) राज्य सभा का पहली बार गठन —-----------3 अप्रैल 1952
(16) पहली लोकसभा का कार्यकाल —-------------4 वर्ष , 10 महीने , 22 दिन
(17) पहली लोकसभा का अंत —--------------------4 अप्रैल 1957
(18) संविधान का प्रथम संसोधन अधिनियम —-----1951
(19)संसद की पहली संयुक्त बैठक —----------------6 मई ,1961
(20) लोकसभा में पहला अविश्वास प्रस्ताव —-------जवाहर लाल नेहरु मंत्रिमंडल के खिलाफ 1963 में आचार्य कृपलानी लाये
(21) योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष ( अब नीति आयोग )-----जवाहर लाल नेहरु
(22) 1951 में गठित प्रथम वित आयोग के अध्यक्ष —------— के .सी. नियोगी
(23) स्वतंत्र भारत में प्रथम वित्त मंत्री —----आर. के. षड्मुख चेट्टी(1947-49)
(24) भाषायी अधर पर गठित भारत का पहला राज्य —--आंध्र प्रदेश ( 1 अक्टूबर 1953)
(25) गड्तंत्र भारत के प्रथम नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक —-----नारहरिराव
(26) प्रथम मंत्रिमंडल सचिव —---------------------— एन.आर. पिल्लई
(27) भारत में केंद्र में लोकलेखा समिति की सर्वप्रथम स्थापना------------ 1921 के मोंटफोर्ड सुधारो के फलस्वरूप 1923 में
(28) सर्वप्रथम प्राक्कलन समिति की स्थापना —---------1950 में
(29) प्रधानमंत्री कार्यालय की स्थापना —---------------— 1947 में
(30) मंत्रिमंडल सचिवालय का सृजन —--------------- 1947 में
(31) भारत में प्रथम नगर निगम की स्थापना —---------- 1687 में मद्रास में
(32) भारत में पंचायती राज स्थापित करने वाला प्रथम राज्य —---------- राजस्थान ( 2 अक्टूबर ,1952)
(33) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग की स्थापना —------जनवरी 1966
(34) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष —---------मोरार जी देसाई
(35) दुसरे प्रशासनिक सुधार आयोग की स्थापना —------— 31 अगस्त 2005
(36) दुसरे प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष —----------वीरप्पा मोइली
(37) प्रथम केंद्रीय वेतन आयोग की स्थापना —--------------
फरवरी 1946
(38) प्रथम केंद्रीय वेतन आयोग के अध्यक्ष —--------------- ए. बरदा चरियार
(39) भारत के प्रथम निर्वाचित राष्ट्रपति ने कार्यभार संभाला — 13 मई 1952
(40) पहली लोकसभा में सदस्यो की संख्या —--------------
-------497
(41) पहली राज्यसभा में सदस्यो की संख्या---------
---------------216

No comments:

Post a Comment