Friday 1 July 2016

** भारत की जलवायु **

1. भारत में कौन-सी जलवायु पाई जाती है ?
►-उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु
2. मौसम का मतलब क्या है ?
►-किसी स्थान पर एक दिन या एक हफ्ते की वायुमंडलीय अवस्था को वहां का
मौसम कहते हैं ।
3. भारत में मौसम संबंधी सेवा की शुरुआत कब हुई ?
►-1875 ई.
4. पहली बार जब भारत में मौसम संबंधी सेवा शुरु हुई तब इसका मुख्यालय कहां था ?
►-शिमला
5. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद मौसम संबंधी सेवा का मुख्यालय शिमला से हटाकर कहां लाया गया ?
►-पुणे
6. वर्तमान में भारत का मौसम संबंधी मानचित्र कहां से प्रकाशित होता है ?
►-पुणे
7. भारत के जलवायु को मानसून के अलावे प्रभावित करने वाले कौन-से कारक हैं ?
►-उत्तर में हिमालय पर्वत और दक्षिण में हिंद महासागर ।
8. किसकी वजह से मध्य एशिया से आने वाली शीतल हवाएं भारत नहीं पहुंच पाती ?
►-हिमालय
9. किसी उपस्थिति की वजह से भारत में उष्णकटिबंधीय जलवायु अपने आदर्श रूप में पाई जाती है ?
►-हिंद महासागर
10. भारत में कितनी ऋतुएं चक्रवत पाई जाती हैं ?
►-चार- (i) शीत, (ii) ग्रीष्म, (iii) वर्षा और (iv) शरद ।
11. भारत में चक्रवत ऋतुओं बदलने की वजह क्या है ?
►--समय पर अपनी दिशा बदलना ।
12. उत्तरी भारत के मैदानी भागों में शीत ऋतु में किसकी वजह से बारिश होती है ?
►-प. विक्षोभ या जेट स्ट्रीम
13. कोरोमंडल के तट पर (तमिलनाडु) जाड़े के दिनों में बारिश की वजह क्या है ?
►- मानसून या उत्तरी-पूर्वी मानसून ।
14. गर्मी के महीने में असोम और पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश के लिए कौन-सी हवा जिम्मेदार होती हैं ?
►-तीव्र आर्द्र हवाएं
15. पूर्वी भारत में इन तीव्र आर्द्र हवाओं को क्या कहते हैं ?
►-नारवेस्टर
16. बंगाल में तीव्र आर्द्र हवाओं को क्या कहते हैं ?
►-काल वैशाखी
17. तीव्र आर्द्र हवाओं को कर्नाटक में क्या कहते हैं ?
►-चेरी ब्लास्म
18. किस हवा को चाय और कॉफी की कृषि के लिए लाभदायक माना गया है ?
►-तीव्र आर्द्र हवाएं (जिसे चेरी ब्लास्म या काल बैशाखी या नारवेस्टर के नाम से भी जाना जाता है) ।
19. आम्र वर्षा के नाम से दक्षिण भारत में किस हवा को जाना जाता है ?
►-तीव्र आर्द्र हवा
20. ‘लू’ किसे कहते हैं ?
►- ऋतु में उत्तर-पश्चिम भारत के शुष्क भागों में चलने वाली गर्म एवं शुष्क हवाओं को लू कहते हैं ।
21. मानसून गर्त क्या है ?
►-वर्षा ऋतु में उत्तर-पश्चिमी भारत और पाकिस्तान में उष्णदाब का क्षेत्र बन जाता है जिसे मानसून गर्त कहते हैं ।
22. भारत में ज्यादातर वर्षा (करीब 75%) किसकी वजह से होती है ?
►-दक्षिण-पश्चिम मानसून
23. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की समय-अवधि क्या है ?
►- से सितंबर तक ।
24. विश्व में सबसे ज्यादा बारिश कहां होती है ?
►-मासिनराम (मेघालय)
25. मासिनराम में कितनी बारिश होती है ?
►-करीब 1,141 सेमी.
26. मानसून प्रत्यावर्तन का काल (Retreating monsoon season) किस ऋतु को कहा जाता है ?
►-शरद ऋतु (सितंबर से दिसंबर)
27. किस ऋतु में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों की उत्पत्ति होती है?
►-शरद ऋतु
28. दक्षिण-पश्चिम मानसून से तमिलनाडु के पश्चिमी घाट पर बारिश कम क्यों होती है ?
►-क्योंकि तमिलनाडु के पश्चिमी घाट के पर्वत वृष्टि छाया क्षेत्र में पड़ता है ।

No comments:

Post a Comment