Monday 6 June 2016

** प्रांतीय राज्यों का उदय **

1. कश्मीर
►- कश्मीर में स्वतंत्र हिंदू राज्य की स्थापना 1301 ई. में सुहादेव ने की ।
1339 ई. में शाहमीर शम्सुद्दीन शाह के नाम से कश्मीर का पहला मुस्लिम शासक बना । इसने इंद्रकोट में अपनी राजधानी बनाई ।

2. कश्मीर का कौन-सा शासक धर्मांध था ?
►-सिकंदर

3. सिकंदर ने कौन-सी उपाधि धारण की थी ?
►-बुतशिकन

4. जैन उल अबिदीन के नाम से कश्मीर का कौन-सा शासक मशहूर हुआ ?
►-शाही खां

5. शाही खां ने किसे जजिया कर से मुक्त कर दिया ?
►-हिंदू

6. शाही खां ने फारसी में किस भारतीय ग्रंथ का अनुवाद करवाया ?
►-राजतरंगिनी तथा महाभारत

7. जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने किसकी याद में की थी ?
►-अपने भाई जौना खां ।

8. किसके नासीरूद्दीन महमूद के शासन काल में जौनपुर में शर्की वंश का शासन शुरू किया ?
►-मलिक सरवर

9. जौनपुर का प्रसिद्ध शासक कौन था और उसने किसको हराया था ?
►-हुसैन शाह शर्की, बहलोल लोदी को हराया ।

10. जौनपुर को क्या कहा जाता था ?
►-भारत का सिराज

11. गुजरात
►-1407 ई. में जफर खां ने सुल्तान मुजफ्फर शाह की उपाधि धारण कर स्वतंत्र राज्य की स्थापना की ।

12. अहमदाबाद
►-शहर को अहमद शाह ने बसाया ।

13. विजयनगर
►-विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ?

14.हरिहर और बुक्का
►-हरिहर बुक्का ने किसकी मदद से विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की ?

15.विजयनगर आने वाले प्रमुख विदेशी यात्री
►-यात्री काल देश शासक
►-निकोलो कोंटी 1420 ई. इटली देवराय प्रथम
►-अब्जुर्रज्जाक 1442 ई. फारस देवराय द्वितीय
►-नूनि 1450 ई. पुर्तगाल मल्लिकार्जुन
►-डीमिंग पायस 1515 ई. पुर्तगाल कृष्णदेव राय
विजयनगर का पहला शासक हरिहर प्रथम था ।

16. हरिहर के बाद गद्दी पर कौन बैठा ?
►-बुक्का

17. किसने तुंगभद्रा नदी पर बांध बनवाया ?
►-देवराय प्रथम

18. देवराय प्रथम ने अपनी पुत्री की शादी किसके साथ की ?
►-बहमनी राजा फिरोजाशाह

19. हरिवालासम की रचना किसने की थी ?
►-तेलुगू कवि श्रीनाथ

20.महानाटक सुधा निधि और ब्रह्मसूत्र का टीका किसने लिखा ?
►-देवराय द्वितीय

21. किसने दहेज प्रथा को अवैधानिक घोषित किया था ?
►-देवराय द्वितीय

22.सालुव वंश
►-सालुव वंश का शासनकाल 1485-1502 ई. है ।
►-1485 ई. में नरसिंह सालुव ने विजयनगर में शासन शुरू किया ।
►-उसके सेनापति नरसा नायक ने उसके उत्तराधिकारियों को मारकर 1502 ई. में तुलुव वंश की नींव रखी ।

23.तुलुब वंश
►-इस वंश का संस्थापक नरसा नायक के पुत्र बीर नरसिंह को माना जाता है ।
किसने पुर्तगाली गवर्नर अल्बु कर्क को भटकल में दुर्ग निर्माण की स्वीकृति दी ?

24.तुलुव वंश का सर्वश्रेष्ठ शासक कौन था ?
►-कृष्णदेव राय

25.कृष्णदेवराय के दरबार में तेलुगू के कितने विद्वान रहते थे ?
►-आठ

26. आंध्रभोज के नाम से किसे जाना जाता है ?
►- राय

27.तेनालीराम तथा अलासानी पद्देन किसके दरबार में रहते थे ?
►-कृष्णदेव राय

28. पांडुरंग महात्यम की रचना किसने की ?
►-तेनालीराम

29. अरविडू वंश
►-अरविडू वंश का संस्थापक तिरूमल था ।

30.तिरूमल का उत्तराधिकारी कौन था ?
►-रंग द्वितीय

31. किसने स्पेन के राजा से पत्र व्यवहार किया था ?
►-वेंकट द्वितीय

32. किसने विजयनगर की राजधानी चंद्रगिरी में स्थापित की ?
►-वेंकट द्वितीय

33.मैसूर राज्य की स्थापना किसने और कब की ?
►-1612 ई. में वाडियार ने ।

34. बहमनी साम्राज्य
►-अलाउद्दीन बहमन शाह ने 1347 ई. में इस राज्य की स्थापना की और गुलबर्गा को अपनी राजधानी बनाई ।
►-हुमायूं शाह 1458 ई. में बहमनी का शासक बना ।
►-उसे जालिम शासक के रुप में भी जाना जाता है ।
►-मुहम्मद तृतीय के शासन काल में रूसी यात्री निकितिन बहमनी ने यात्रा की थी

No comments:

Post a Comment